Sarkari Naukri Job Result 2021 Live: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में निकली कॉन्स्टेबल के 1334 पदों पर वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Sarkari Naukri Job Result 2021 Live Updates: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबलों के 1334 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 अक्टूबर से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन (TNEA) रैंक लिस्ट 2021 14 सितंबर यानी आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर जाकर TNEA रैंक लिस्ट 2021 चेक कर सकते हैं.
ऑयल इंडिया ने कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड, मशीनिस्ट ट्रेड, मैकेनिक डीजल ट्रेड, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड, बॉयलर अटेंडेंट, टर्नर ट्रेड, ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड और कई अन्य पदों शामिल हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आज कृषि स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट घोषित किया गया है. परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने की है. इसी के साथ, जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा ने तीनों स्ट्रीम इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि के लिए एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2021 घोषित कर दिया है.
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने UPJEE 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. एग्जाम मे क्वालिफाइ करने वाले कैंडिडेट्स आज से काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें मेरिट और च्वाइस के आधार पर सीटें जारी की जाएंगी.
डीयू कल यानी 15 सितंबर 2021 से फिर से खुलने जा रही है. डीयू ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को फिर से खोलने के लिए 30 अगस्त 2021 को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक मंजूरी के बाद ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है. जिसके बाद कुछ गाइडलाइन्स के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी एक बार फिर से छात्रों के लिए खुलने वाली है.
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है, दरअसल राज्य में बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. इस बात का एलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही एक लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी. सीएम की यह घोषणा भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की रेडीमेड गारमेंट इकाई के भूमि-पूजन कार्यक्रम के अवसर पर की.
बैकग्राउंड
पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की आधिकारिक साइट citizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है.
कुल 1334 पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए राज्य पुलिस विभाग में 1334 कॉन्स्टेबलों पदों पर भर्ती की जानी है. 1334 पदों में से 1243 वैकेंसी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए हैं, जबकि 91 पद कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) के लिए हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कई चरणो के बाद किया जाएगा. इनमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्क्रूटनी ऑफ डॉक्यूमेंट्स और अवार्ड ऑफ मार्क्स फॉर सर्टिफिकेट्स, मेडिकल टेस्ट, कैरेक्टर और एंटीसिडेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगिरी, गोरखा और होमगार्ड (सामान्य / गोरखा) से संबंधित उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस और कोविड -19 प्रोटोकॉल कार्यान्वयन शुल्क सहित कुल शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा.अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी और महिला और होमगार्ड (ओबीसी / एससी / एसटी) से संबंधित उम्मीदवारों को कुल शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: खुशखबरी, सरकार जल्द करेगी 1 लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया एलान
DU Reopening: कल से फिजिकल मोड में खुल जाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -