Odisha Jail Warder Recruitment 2022: ओडिशा जेल भर्ती बोर्ड ने गृह (जेल) विभाग के तहत ओडिशा के पांच जेल सर्कल के लिए जेल वार्डर के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. जिनके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इस भर्ती अभियान के जरिए ओपीआरबी में 403 पद को भरा जाएगा. जिनके लिए उम्मीदवार  prisons.odisha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 नवम्बर 2022 तय की गई है.


ये है रिक्ति विवरण



  • कुल: 403 पद

  • बरहामपुर: 102 पद

  • संबलपुर: 82 पद

  • कटक: 94 पद

  • बारीपदा: 65 पद

  • कोरापुट: 60 पद


जरूरी योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार को उम्र 18 साल से 25 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, पीएसटी और पीईटी के आधार पर किया जाएगा. भर्ती के लिए आयोजित होने वाला टेस्ट 100 अंक का होगा.


आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा. अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://prisons.odisha.gov.in पर जाकर 13 नवम्बर तक आवेदन करना होगा.


महत्वपूर्ण तारीखें



  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 14 अक्टूबर 2022

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2022


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


JIPMER की भर्ती के लिए करें अप्लाई-
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट jipmer.edu.in पर जाना होगा. ये भर्ती अभियान नर्सिंग ऑफिसर के कुल 433 पद को भरने के लिए चलाया जाएगा. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 दिसंबर 2022 है.


यह भी पढ़ें-


​​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली पीओ सहित कई पद पर भर्तियां, यहां देखें जरूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI