सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. जल्द ही राजस्थान में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए नोटिस जारी हो गया है. इस भर्ती के लिए जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं ये भर्ती अभियान राज्य में कितने पदों पर भर्ती के लिए कब से कब तक चलेगा और कौन इसके लिए आवेदन कर सकेगा.


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 52,453 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 46,931 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,522 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च 2025 से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.


जरूरी शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कम से कम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.


आयु सीमा


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी.


परीक्षा की डेट और पैटर्न


चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित, टैबलेट आधारित या फिर ओएमआर शीट पर आयोजित की जा सकती है. इस परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा, और कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित के विषयों से संबंधित प्रश्न होंगे.


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हुआ था अपमान, एएमयू में मिला सम्मान, दिलचस्प है इस प्रोफेसर की कहानी


जल्द आएगा नोटिफिकेशन


बताते चलें कि भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. जिसमें भर्ती से जुड़ी विभिन्न डिटेल्स होंगी.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस


यह भी पढ़ें- गांव के साधारण लड़के से बिहार के DGP तक का सफर, देश के टॉप इंस्टिट्यूट से की है IPS विनय कुमार ने पढ़ाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI