MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. ये भर्ती अभियान 3 अप्रैल को शुरू हो जाएगा जो कि 02 मई 2023 तक चलेगा।


इस भर्ती अभियान के जरिए प्रिंसिपल व डिप्टी डायरेक्टर के कुल 181 रिक्त पद को भरा जाएगा. अभियान के माध्यम से प्रिंसिपल क्लास 1 के 29 पद, प्रिंसिपल क्लास 2 के 96 पद, डिप्टी डायरेक्टर के 8 पद व असिस्टेंट डायरेक्टर (तकनीकी) के 48 पद पर भर्ती की जाएगी.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता


प्रिंसिपल क्लास 1 पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. जबकि डिप्लोमा धारक के पास 7 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. वहीं, प्रिंसिपल क्लास 2 पद के लिए इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि डिप्लोमा होल्डर के पास 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग पास होना चाहिए. वहीं, इस पद के लिए आवेदन करने वाले डिप्लोमा धारक के पास 7 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर (तकनीकी) के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री होनी जरुरी है. इसके अलावा डिप्लोमा होल्डर के पास 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.


उम्र सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत छूट दी जाएगी.


वेतन



  • प्रिंसिपल क्लास 1: 67300-206900 रुपये

  • प्रिंसिपल क्लास 2: 56100-177500 रुपये

  • डिप्टी डायरेक्टर: 67300-206900 रुपये

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (तकनीकी): 56100-177500 रुपये  


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है. जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI