PSSSB Recruitment 2022: पंजाब सबऑर्डिनेट सिलेक्शन सर्विस बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक राज्य में असिस्टेंट ट्रेजरर, गैलरी असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक साइट पर जाना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2022 होगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब सबऑर्डिनेट सिलेक्शन सर्विस बोर्ड ये अभियान कुल 227 पद को भरने के लिए चला रहा है. जिनमें असिस्टेंट ट्रेजरर, गैलरी असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई अन्य पद भी शामिल हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार योग्य होना चाहिए. भर्ती के लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 37 साल के बीच होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए 1 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को वेतन भुगतान में कुछ फीसदी की छूट दी गई है.
कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर सम्बंधित भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करने
- स्टेप 3: अब अधिसूचना में “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें
- स्टेप 4: फिर अपने आप को रजिस्टर करें
- स्टेप 5: अब लॉगिन कर आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें
- स्टेप 6: जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 8: आखिरी में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
विदेश में कॉलेज की लड़कियां पढ़ाई के साथ कैसे करती हैं एक्स्ट्रा कमाई, बड़े काम के हैं ये तरीके
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI