पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग ने ऑफिस असिस्टेंट और ड्राईवर की भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी जो वांछित योग्यता रखते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2019 है.

पदों का विवरण

  • ऑफिस असिस्टेंट-07

  • चालक-01


शैक्षिक योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट: किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 8वीं कक्षा पास हो. इसके साथ ही साइकिल चलने में निपुण हो.

ड्राइवर: कक्षा 8th  पास, इसके साथ ही ड्राइविंग का वैध लाइसेंस तथा वाहन चलने का दो वर्ष का अनुभव

आयु सीमा:

  1. सामान्य उम्मीदवारों के लिए-30 वर्ष

  2. बीसी और एमबीसी / डीएनसी के लिए-32 वर्ष

  3. सभी समुदायों के एससी, एससी (ए), एसटी और निराश्रित विधवाओं के लिए-35 वर्ष

  4. एससीए, एससी, एसटी, एमबीसी, बीसी, बीसीएम डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए-46 वर्ष


वेतनमान:

  • ऑफिस असिस्टेंट: 15700- 50000/= रुपये मात्र

  • चालक: 19500. 62000/=रुपये मात्र


आवेदन शुल्क: आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.

चयन प्रक्रिया; तमिलनाडु पशुपालन विभाग (TNAHD) उम्मीदवारों का चयन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

  • लिखित परीक्षा

  • साक्षात्कार

  • ड्राईवर के लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI