UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन
UCIL Jobs 2023: यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बहुत से पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन जारी हैं. इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें, लास्ट डेट पास है.
![UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन Sarkari Naukri UCIL Recruitment 2023 for 122 Posts Apply at ucil.gov.in before 18 August offline application UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/09968f6b77074856a897d16b43fb1eaa1691483151395140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UCIL Recruitment 2023 Last Date For Registration Soon: इंजीनियरिंग की है और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यूसीआईएल यानी यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 122 पद भरे जाएंगे.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
यूसीआईएल के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ucil.gov.in. ये भी जान लें कि लास्ट डेट के पहले आपका एप्लीकेशन नीचे दिए पते पर पहुंच जाना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षो होगी, फिर ग्रुप डिस्कसन और अंत में पर्सनल इंटरव्यू आयोजित होगा. सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. ये भर्तियां झारखंड के लिए हैं.
देना होगा इतना शुल्क
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीड्ब्ल्यूडीबी और फीमेल कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
इस पते पर भेजें आवेदन
आवेदन करने बाद एप्लीकेशन को इस पते पर भेज दें. याद रहे 18 अगस्त के पहले आवेदन पहुंच जाने चाहिए. ऐसा करने के लिए एड्रेस इस प्रकार है - महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन/कार्मिक और आईआर/कॉर्पोरेट प्लानिंग) यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (भारत सरकार का उद्यम) पी.ओ. जादुगुड़ा माइंस, जिला- सिंहभूम पूर्व, झारखंड - 832 102.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: JNU में कितनी होती है एक कोर्स की फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)