सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के द्वारा अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sjvnindia.com के जरिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. अपरेंटिस के 60 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन इच्छुक उम्मीदवारों से आमंत्रित किए गए है.
जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- टेक्निशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस - 20.
- टेक्निशियन (आईटीआई) अपरेंटिस - 20.
- ग्रेजुएट अपरेंटिस - 20.
जानें भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 1 मार्च 2022.
- आवेदन की अंतिम तारीख - 31 मार्च 2022.
टेक्निशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस पद के आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना आवश्यक है और ग्रेजुएट अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री और टेक्निशियन (आईटीआई) अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होनी जरूरी है. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से होगा. साथ ही इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती के नोटीफिकेशन को चेक कर सकते है.
आईएएस होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर के रूप में जानी जाती हैं ये अफसर
कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन, 60 से ज्यादा मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI