SPPU Recruitment 2024: सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पद पर चल रही है भर्ती, इस तारीख के पहले भेजें आवेदन
Government Job: सवित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में फैकल्टी के 111 पद पर भर्ती निकली है. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और इस महीने के अंत तक अप्लाई किया जा सकता है. एप्लीकेशन इस पते पर भेजने हैं.
![SPPU Recruitment 2024: सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पद पर चल रही है भर्ती, इस तारीख के पहले भेजें आवेदन Savitribai Phule University Pune Recruitment 2024 for 111 Faculty Posts Registration Underway Apply Before 31 Jan at unipune.ac.in SPPU Recruitment 2024: सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पद पर चल रही है भर्ती, इस तारीख के पहले भेजें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/5abb19768f9ea6c2f833928dca32b9541704340338787140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SPPU Faculty Recruitment 2024 Registration Begins: सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां फैकल्टी के 100 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक 1 जनवरी 2024 के दिन खुल गया था. इनके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें. इस संबंध में जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी
सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के फैकल्टी पदों की जानकारी डिटेल में पाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – unipune.ac.in. यहां से आप जानकारियां पाने के साथ ही फॉर्म डाउनलोड करके भी भर सकते हैं. इस फॉर्म को नीचे दिए पते पर भेजना होगा.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 111 फैकल्टी पदों पर भर्ती होगी, जिनका डिटेल इस प्रकार है.
प्रोफेसर – 32 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 32 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 47 पद.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने नेट या सेट जैसी कोई परीक्षा पास की हो. जिन डिस्प्लिन के लिए ये अनिवार्य नहीं है, उसके लिए बिना परीक्षा पास कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
देना होगा इतना शुल्क
आवेदन करने के लिए ओपेन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 500 रुपये है.
कैंडिडेट पूरा भरा हुआ आवेदन-पत्र साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटेस्ट करवाकर लगाने के बाद इस पते पर भेजें – असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन – टीचिंग, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी – 411007.
सैलरी कितनी मिलेगी
सेलेक्ट होने पर प्रोफेसर पद की सैलरी 1,44,200 रुपये तक है. एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी 1,31,400 रुपये तक है और असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 57,700 रुपये तक है.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)