भारतीय स्टेट बैंक 26 जुलाई को SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगा. जिन एलिजिबल और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे इन पदों के लिए एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ऑर्गेनाइजेशन में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए.
आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 अक्टूबर 2020 को 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए. निर्धारित की गई अधिकतम आयु अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए है. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
सेलेक्शन प्रोसेस
अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट पर बेस्ड होगा. सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर, प्रश्न द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में होंगे. ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग के तहत 1/4 मार्क काटा जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा अगस्त 2021 (टेंटेटिवली) के महीने में आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में भुगतान से छूट दी गई है.
SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- साइट खुलने के बाद करियर सेक्शन में जाएं.
- इसके बाद करंट ओपनिंग पर जाएं
- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अपरेंटिस इंगेजमेंट."
- मांगी गई डिटेल्स को Key करें.
- सभी आवश्यक जानकारी अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.
ये भी पढ़ें
ICSE ISC Result 2021: CISCE 10वीं-12वीं परिणाम 2021 कल 3 बजे किया जाएगा घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI