SBI Apprentice Recruitment 2021: अपरेंटिस के 6 हजार से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी-सिलेक्शन डिटेल्स
SBI Apprentice Recruitment 2021: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई, 2021 को या उससे पहले एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 6100 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 2577 वैकेंसी सामान्य वर्ग के लिए, 1375 ओबीसी के लिए, 977 एससी के लिए, 604 ईडब्ल्यूएस के लिए और 567 एसटी के लिए हैं
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा- आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल भाषा की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे और इसे चार सेक्शन में बांटा जाएगा. जैसे जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंगलिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टिट्यूड. प्रत्येक सेक्शन में 25 प्रश्न होंगे. "सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर, प्रश्न द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में होंगे. ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 मार्क्स काट लिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI