SBI Apprentice Recruitment Notification Released @sbi.co.in 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. देश के करीब सभी राज्यों में अप्रेंटिस के 8500 पद रिक्त हैं जिन पर भर्ती के लिए SBI Notification 2020 जारी कर दिया गया. जो इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वे 20 नवंबर 2020 से 10  दिसंबर2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या: 8500 पद

पदों का विवरण: हर राज्यों में रिक्त पद और जिस भाषा  में अप्रेंटिस की जानी है उन राज्यों का नाम – भाषा और पदों की संख्या दी गई है.

क्रमांक राज्य का नाम भाषा पदों की संख्या
1 गुजरात गुजरती 480
2 आंध्र प्रदेश  तेलुगु / उर्दू 620
3 कर्नाटक  कन्नड़ 600
4 मध्य प्रदेश हिंदी 430
5 छत्तीसगढ़ हिंदी 90
6 पश्चिम बंगाल बंगाली / नेपाली 480
7 ओडिशा Odia 400
8 हिमाचल प्रदेश हिंदी 130
9 हरियाणा हिन्दी / पंजाबी 162
10 पंजाब पंजाबी / हिंदी 260
11 तमिलनाडु तमिलनाडु 470
12 पांडिचेरी तमिल 6
13 दिल्ली हिंदी 7
14 उत्तराखंड हिंदी 269
15 तेलंगाना तेलुगु / उर्दू 460
16 राजस्थान हिंदी 720
17 केरल मलयालम 141
18 उत्तर प्रदेश हिंदी / उर्दू 1206
19 महाराष्ट्र मराठी 644
20 अरुणाचल प्रदेश अंग्रेजी 25
21 असम असमिया / बंगाली / बोडो 90
22 मणिपुर मणिपुरी 12
23 मेघालय अंग्रेजी / गारो / खासी 40
24 मिजोरम मिजो 18
25 नागालैंड  अंग्रेजी 35
26 त्रिपुरा बंगाली / कोकबोरोक 30
27 बिहार हिंदी / उर्दू 475
28 झारखंड हिंदी / संथाली 200

 महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान शुरू करने की तिथि: 20-11-2020
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 10-12-2020
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटेड कॉपी लेने की अंतिम तिथि: 25-12-2020
  • ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: जनवरी, 2021 के महीने में

 शैक्षिक योग्यता: SBI Apprentice recruitment  2020 के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए.  

आयु सीमा {31-10-2020 तक}

  1. आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  2. कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  3. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में छूट नियमानुसार दी जायेगी.

 आवेदन शुल्क

  1. सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: रु.300 / - (अंतरिम शुल्क सहित)
  2. SC / ST / PWD / के लिए: Nil
  3. भुगतान का तरीका: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना है.

चयन प्रक्रिया: एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाता है.

आवेदन कैसे करें: कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI