SBI Circle Based Officer Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के 3850 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एसबीआई बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2020 से पहले सबमिट कर सकते हैं.


इम्पोर्टेन्ट डेट्स-




  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 27-07-2020.

  • ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तारीख- 16-08-2020.


रिक्तियों की कुल संख्या- 3850 पद


पदों का विवरण: स्टेट वाइज सीबीओ के पदों का विवरण इस तरह से है.




  1. गुजरात में कुल -750 पद.

  2. कर्नाटक में कुल- 750 पद.

  3. मध्य प्रदेश में कुल- 296 पद.

  4. छत्तीसगढ़ में कुल- 104 पद.

  5. तमिलनाडु में कुल- 550 पद.

  6. तेलंगाना में कुल- 550 पद.

  7. राजस्थान में कुल- 300 पद.

  8. महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) में कुल- 517 पद. और

  9. गोवा में कुल- 33 पद.


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता- सीबीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी आवेदन किए गए स्टेट की लोकल लैंग्वेज 10वीं या 12वीं तक पढ़ा भी होना चाहिए.




अनुभव- अभ्यर्थी के पास किसी कामर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर के रूप में कम से कम 02 साल का अनुभव होना चाहिए.


आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 01 अगस्त 2020 के अकार्डिंग 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए या अभ्यर्थी का जन्म 02-08-1990 से पहले का नहीं होना चाहिए.


नोट- अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान किया जाएगा.


आवेदन शुल्क-


जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750/-रुपये ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और वहीँ एससी / एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगाया गया है.


चयन प्रक्रिया- पात्र अभ्यर्थियों का चयन शार्ट लिस्टिंग + इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


इम्पोर्टेन्ट लिंक्स- नोटिफिकेशन के बारे में विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.  




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI