SBI Clerk Notification 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई क्लर्क भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के अच्छी खबर है. एसबीआई हर साल क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकालती है. इस साल भी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. हर साल एसबीआई क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी से अप्रैल महीने के बीच जारी किया जाता रहा है. लेकिन इस वर्ष इसे लेकर अगस्त माह तक कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगस्त महीने के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक एसबीआई की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 


एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 (SBI Clerk Exam 2022) परीक्षा  की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो यहां हम कुछ आपको टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो कर आप पहले अटेम्प्ट में ही या परीक्षा क्रैक कर सकते हैं. सबसे पहले उम्मीदवार को एग्जाम पैटर्न और एग्जाम की पूरी सिलेबस जानकारी होनी चाहिए.


SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि यह परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है. सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा (SBI Prelims Exam 2022) देनी होगी. प्रीलिम्स में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे. ध्यान रहे कि एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में इंटरव्यू राउंड (No Interview in SBI Clerk Exam) नहीं होता है.


प्रीलिम्स परीक्षा
एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है यानी कुल 100 अंक का पेपर तैयार किया जाता है. इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (QA) से 35 सवाल और रिजनिंग एबिलिटी से 35 सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलता है.


मेंस परीक्षा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होता है. मेंस परीक्षा में 4 विषय शामिल होते हैं. इसमें रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 50 प्रश्न होते हैं और इस विषय से 60 अंकों का प्रश्न पूछा जाता है. इंग्लिश विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है. क्यू ए से 50 प्रश्न 50 अंकों के पूछे जाते हैं और फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से भी 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में मेंस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर फुल 200 अंक का होता है. बता दें कि यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट का होता है.


जानें कैसे करें तैयारी 
इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले एक प्रॉपर स्टडी शेड्यूल बनाएं. परीक्षा की पूरी सिलेबस को समझें और सभी विषयों पर बराबर समय देते हुए एक स्टडी रूटीन बनाएं, इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़ी सभी खबरों को ध्यान से पढ़ें. पुरानें पेपरों को जरूर सॉल्व करें ताकि आपको  परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के सही लेवल का अनुमान मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें:


CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Haryana Board 10th 12th Exam 2023: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित, जानें डिटेल्स