SBI Clerk Pre Exam 2021: SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SBI क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक ने SBI क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड SBI की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि जूनियर एसोसिएट्स का एडमिट कार्ड 17 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक ही उपलब्ध होगा. SBI क्लर्क परीक्षा 2021 को 5121 खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है.
इस बार प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड चार शहरों अगरतला, शिलांग, महाराष्ट्र के औरंगाबाद और नासिक केंद्रों के लिए जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इन क्षेत्रों से आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 25 अगस्त से आयोजित होने की संभावना है.
SBI क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध SBI क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
SBI क्लर्क 2021 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
SBI क्लर्क 2021 प्रीलिम्स परीक्षा एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 100 मार्क्स के लिए आयोजित होनी है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्न शामिल होंगे. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 जून 2021 में आयोजित की जानी थी. लेकिन देश में मौजूदा कोविड -19 स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि SBI क्लर्क 2021 प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी जो 200 अंकों की होगी.
ये भी पढ़ें
UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI