SBI Junior Associates Pre Exam Training Admit Card 2020: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) प्रीलिम्स परीक्षा (ट्रेनिंग) के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी इसे भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक साईट से डाउनलोड कर सकते हैं.


एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्री परीक्षा ट्रेनिग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 3 फरवरी 2020 से सक्रिय हो गया है. जिन उम्मीदवारों ने प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का विकल्प चुना है, वे अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए SBI क्लर्क एडमिट कार्ड 15 फरवरी तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) प्रीलिम्स परीक्षा (ट्रेनिंग) कॉल लेटर 2020 को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें. 


एसबीआई जूनियर एसोसिएट  प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड


अभ्यर्थी उपरोक्त लिंक को क्लिक करके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट खोल लें. उसके बाद Login Credential के नीचे बने बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड लिखें. अब उसके नीचे कैप्चा को यथा स्थान लिख कर लॉग इन पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड शो हो जायेगा. इसका प्रिंटआउट निकाल लें. अभ्यर्थी इसे लेकर ट्रेनिंग के लिए जाएँ.


एसबीआई जूनियर एसोसिएट  प्रीलिम्स परीक्षा 2020: महत्वपूर्ण तथ्य




  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा SBI जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 को 11 फरवरी, 2020 को जारी किया जा सकता है.

  • अभ्यर्थी परीक्षा के दिन तक अपना एसबीआई क्लर्क 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

  • एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी किसी भी उम्मीदवार को डाक द्वारा नहीं भेजी जायेगी.

  • एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2020 में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय और परीक्षा केंद्र का विवरण अंकित रहेगा.

  • एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण अभिलेख है जिसके बिना परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI