SBI Clerk Prelims 2020 Result Date: भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020 का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है. यह परीक्षा 22, 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक नतीजे सामने आ जाएंगे. उम्मीदवार अपने परिणाम डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.


SBI Clerk Exam 2020 How to Download Result - एसबीआई क्लर्क परीक्षा परिणाम 2020 ऐसे करें चेक
1. एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाएं
2. होम पेज पर उपलब्ध SBI क्लर्क रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा
4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
5. रिजल्ट की जांच करें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखें


एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020 महत्वपूर्ण डिटेल्स
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक 19 अप्रैल 2020 को मेन्स परीक्षा का आयोजन करेगा. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. मेन्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन, गणित सेक्शन, जनरल अवेयरनेस/कंप्यूटर नॉलेज और इंग्लिश सेक्शन शामिल होंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मई 2020 तक एसबीआई क्लर्क परीक्षा के फाइनल परिणाम जारी करेगा. उम्मीदवारों को उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020 को 8,134 क्लर्क रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


SSC CGL Answer Key 2020: एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2019 की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI