(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SBI Clerk Prelims Admit Card: एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने जूनियर एसोशिएट्स (क्लर्क कैडर) परीक्षा का एडमिट कार्ड 11 फरवरी 2020 को जारी कर दिया है. तुरंत से कर सकते हैं डाउनलोड
SBI Clerk Prelims Admit Card 2020: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का कॉल लेटर जारी करदिया है. एसबीआई जूनियर एसोशिएट्स परीक्षा का एडमिट कार्ड भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन अभ्यर्थियों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्लर्क कैडर में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. वे अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक साईट से या नीचे गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
एसबीआई जूनियर एसोशिएट्स प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तिथि
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 फरवरी / मार्च महीने में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 मार्च 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख & समय. रोलनंबर और परीक्षा का पूरा विवरण दिया होगा. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड में छपे सामान्य निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें और निर्देशों का अनुपालन करें.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगें. उन्हें एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा. मुख्य परीक्षा केलिए एडमिट कार्ड अप्रैल माह में जारी किये जायेंगें. उसके बाद वे अभ्यर्थी जो प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई होंगें और उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई होगी वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल साईट से डाउनलोड कर सकेंगें.
SBI Clerk Prelims परीक्षा का पैटर्न
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में अंग्रेजी भाषा, न्यूमैरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 : अन्य जानकरी
इस वर्ष यह परीक्षा देश भर के बैंकों में कुल 8134 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. एसबीआई जूनियर एसोशिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जनवरी 2020 को समाप्त हुई थी. एसबीआई जूनियर एसोशिएट्स मुख्य परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को देश के विभिन्न भागों में बने परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी.
रिक्तियों की कुल संख्या - 8134 पद
पदों का विवरण
- जूनियर एसोशिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स)
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI