भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से Concurrent ऑडिटर के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की प्रोसेस शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार लास्ट डेट निकलने से पहले आवेदन कर लें. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए एसबीआई में 1194 पदों पर भर्ती की जाएगी. SBI की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. बैंक की नियुक्त समिति उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मानदंड तय करेगी.


शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, और साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों को 100 अंक मिलेंगे. बैंक द्वारा तय किए गए योग्यता अंक के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे, या फिर बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. इस प्रक्रिया के दौरान, बैंक का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा और इस के लिए किसी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: UPSC CSE 2025 के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल्स


कैसे कर सकते हैं आवेदन


भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर "करियर" सेक्शन पर क्लिक करें, और फिर SBI Concurrent Auditor 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. यहां एक पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें "नया पंजीकरण" का विकल्प होगा. उम्मीदवारों को इस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या जैसी जानकारी भरनी होगी.


पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करके आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे. इसके बाद तय फॉर्मेट में उम्मीदवारों को अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. आवेदन पत्र को अंतिम रूप से भरने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें: Jobs in Tesla: भारतीयों के लिए एलन मस्क की टेस्ला में जॉब्स, जानें किन-किन पदों पर कर सकते हैं अप्लाई?



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI