भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फार्मासिस्ट पद के लिए एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है. अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड 10 मई से 23 मई 2021 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा.
23 मई को होगा एग्जाम
बता दें कि एसबीआई क्लर्क फॉर फार्मासिस्ट पोस्ट एग्जामिनेशन 23 मई, 2021 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.ये भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
SBI क्लर्क एडमिट कार्ड 2021: कैसे डाउनलोड करें
1- एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएं.
2-होम पेज पर उपलब्ध ‘करियर लिंक’ पर क्लिक करें.
3-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ‘SBI फार्मासिस्ट एडमिट कार्ड 2021’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
4-नया पेज खुलते ही लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
5- ऐसा करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
6-एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें.
7-आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भी रख लें.
कुल 200 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे जो कि कुल अंक 200 के होंगे. परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट के लिए है. एग्जाम में जनरल अवेयनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और प्रोफेशनल नॉलिज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थी इन सब विषयों की अच्छे प्रकार से तैयारी कर लें और तनावमुक्त रहकर परीक्षा दें. ऑनलाइन मोड में आयोजित परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि इंटरव्यू में क्वालिफाइड होने के लिए अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
UGC ने यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए नई गाइडलाइन्स जारी किए जाने की खबरों को बताया फर्जी
Jammu and Kashmir: कोविड की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी सरकार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI