Job Alert: SBI में PO बनाना चाहते हैं तो अभी करें अप्लाई, 1600 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
SBI Recruitment 2022: इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
SBI PO Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. ये भर्ती अभियान 1600 से अधिक पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र व इच्छुक हैं वह तुरंत ही एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं और आवेदन पत्र भरें.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान एसबीआई में कुल 1673 पद भरेगा. इनमें 1600 पद रेगुलर और 73 पद बैकलॉग के हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी
जो उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेंगे उनके एडमिट कार्ड दिसंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में एसबीआई की आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे. पीओ प्री एडमिट कार्ड उम्मीदवार दिसंबर में डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 17 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
वहीं, बैंक द्वारा दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में एसबीआई पीओ परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जनवरी 2023 या फरवरी 2023 में मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिसके बाद उम्मीदवार को साइकोमेट्रिक टेस्ट, साक्षात्कार और समूह व्यायाम परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
योग्यता
एसबीआई पीओ परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन है.
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल होनी चाहिए.
सैलरी
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बैंक द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के रूप में भर्ती किया जाएगा. चयनित उम्मीदवार को 41,960 से लेकर 63,840 रुपये व अन्य भत्ता दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन नहीं रखा गया है.
ये भी पढ़ें-
C-DAC Recruitment 2022: C-DAC में निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, 35 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
SPUP Recruitment 2022: जूनियर वैज्ञानिक सहायक सहित 28 पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI