SBI पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, एक क्लिक में पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स
SBI PO Notification: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 600 पदों को भरा जाएगा.
SBI Recruitment: जो अभ्यर्थी बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक बड़ा अवसर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के तहत कुल 600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 586 पद नियमित भर्ती के लिए हैं, जबकि 14 पद बैकलॉग के लिए आरक्षित हैं.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
एसबीआई पीओ भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 750 रुपये
एससी/एसटी/पीएच: निशुल्क
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
किस तरह करें आवेदन
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होम पेज पर "करियर" सेक्शन में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें.
- शेष विवरण भरने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा करें.
- ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन