SBI RBO Recruitment 2023 Registration Begins: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – sbi.co.in. ये भर्तियां बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट फैसिलिटेटर पद के लिए हैं और केवल एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर ही इन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीओ के कुल 868 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन कल यानी 10 मार्च से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है. ये भर्तियां देशभर के विभिन्न शहरों के लिए निकली हैं.


क्या है पात्रता


इन पद पर अप्लाई करने के लिए एसबीआई और ई-एबीस से रिटायर्ड कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यहां भी कुछ शर्ते हैं. जैसे केवल वही बैंक कर्मचारी आवेदन करें जो 60 साल की उम्र में बैंक की सर्विस पूरी होने पर ही सही तरीके से रिटायर हुए हों. जिन्होंने वॉल्येंट्री रिटायरमेंट लिया, जिन्होंने रिजाइन किया या जिन्होंने किसी वजह से बैंक छोड़ा, ऐसे कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं.


चूंकि ये कर्मचारी बैंक से रिटायर्ड हैं इसलिए इनके लिए कोई शैक्षिक योग्यता का प्रावधान नहीं है. इनका सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा.


सेलेक्शन कैसे होगा


सबसे पहले बैंक की शॉर्टिलिस्टिंग कमेटी ये तय करेगी कि किन पैरामीटर पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होना चाहिए और उसके अनुरूप भरपूर मात्रा में आवेदन आने पर उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा, इसके क्वालीफाइंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे. इसके आधार पर मेरिट बनेगी.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: LIC AAO प्री परीक्षा के नतीजे घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI