SBI Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में ही आठ हजार पदों पर वैकेंसी निकालकर सबको चकित कर दिया था. इतने बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकलने से युवाओं के लिये सहूलियत हो जाती है क्योंकि चयन की संभावना बढ़ जाती है. पर किसी कारणवश अगर आपसे यह मौका छूट गया है तो आज के बचे आखिरी दिन का लाभ उठाकर तुरंत आवेदन कर दें. आज के बाद आपको यह अवसर दोबारा शायद ही मिले. एसबीआई ने क्लेरिकल पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं.


इन पदों के लिये अप्लीकेशन जनवरी 2020 से ही आरंभ हो गये थे. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 यानी आज है. सभी इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता है www.sbi.co.in. इन पदों के लिये चयन प्री और मेन्स एग्जाम के बेसिस पर होगा. प्री एग्जाम की डेट्स अभी नहीं आयी हैं. ऐसा अनुमान है कि फरवरी या मार्च के महीने में प्री परीक्षा होगी, अभी तारीख के विषय में कोई सूचना नहीं है. हालांकि मेन्स परीक्षा की तारीख आ गयी है. एसबीआई के इन पदों के लिये मेन्स की परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी.


आवश्यक जानकारियां –


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) क्लेरिकल कैडर के पदों पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन किये कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये देने होंगे जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आयु सीमा 20 से 28 वर्ष रखी गयी है. अगर इन पदों पर आपका चयन होता है तो प्रतिमाह 31,450 रुपये तक सैलरी आपको मिलेगी.


कैसे करें आवेदन –


सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. होमपेज पर कैरियर नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जायेगा. लेटेस्ट नोटीफिकेशन के अंडर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा रिक्रूटमेंट आफ जूनियर एसोसिएट, इस लिंक पर क्लिक करें. वहां दिये नोटिस को ध्यान से पढ़ लें उसके बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें. नोटिस पढ़ने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें, खुद को रजिस्टर करें औऱ अप्लीकेशन भर दें. सभी मांगी गयी जानकारियां सावधानी से और सही-सही भरें. अप्लीकेशन पूरा करके सबमिट कर दें. जैसा की पहले ही जिक्र हो चुका है, यह अंतिम मौका है, इसलिये और देर न करें तो बेहतर होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI