भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस साल 6100 अपरेंटिस की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. स्किल इंडिया पहल के तहत  31 अक्टूबर 2020 तक 20 से 28 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार बैंक द्वारा पोस्ट किए गए ट्रेनिंग पोजिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक चयनित उम्मीदवारों को 15000 प्रति माह स्टाइपेंड भी देगा. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया आज से ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर शुरू हो रही है.


वे उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा और एग्जाम देना होगा. वहीं जिन कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा उन्हें इंटर्नशिप करनी होगी और उन्हें बैंक में जूनियर एसोसिएट या क्लर्क पदों पर छूट और वेटेज भी दिया जाएगा.  


SBI अपरेंटिस भर्ती 2021-एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


उम्मीदवार जो 31 अक्टूबर, 2020 तक 20 से 28 वर्ष के बीच हैं और उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि केवल एक राज्य में ही अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन किया जा सकता हैं और केवल एक बार ही परीक्षा दी जा सकती है.


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू -6 जुलाई 2021


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि -26 जुलाई 2021 ऑनलाइन परीक्षा – टेंटेटिवली अगस्त 2021


SBI अपरेंटिस 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं और अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत Engagement of Apprentices पर क्लिक करें.


ड्रॉप डाउन से, अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, ऑल्टरनेटिवली यहां SBI अपरेंटिस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2021 लिंक पर क्लिक करें.


नई विंडो पर, अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पते का यूज करके नए रजिस्ट्रेशन से शुरुआत करें.


ऑनलाइन आवेदन को पूरा करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.


आवेदन पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.


उम्मीदवारों को 26 जुलाई  2021 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सलाह दी जाती है. बिना शुल्क के आवेदनों को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


BPSC Exam 2021: BPSC 66वीं मेन्स परीक्षा की तारीख जारी, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल


School Reopening: किन-किन राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने का एलान हुआ, देखें लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI