SBI Recruitment 2021: एसबीआई में इन 144 पदों पर आवेदन करने की आज है लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई
SBI Recruitment 2021: एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव फाइनेंस और फार्मासिस्ट सहित 144 पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्दी करें और आज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें.
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव फाइनेंस और फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर आवेदन करने की आज 3 मई 2021 लास्ट डेट हैं. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/hi/web/careers/current openingsपर जाकर ऑनलाइन अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं.
एसबीआई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक बैंक ने कुल 144 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि वे पहले नोटिफिकेशन अच्छी प्रकार से पढ़ लें और उसी के आधार पर आवेदन करें, क्योंकि अगर किसी कैंडिडेट के एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी पाई जाती है तो आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट किया जा सकता है. इसलिए नोटिफिकेश से सारी जानकारी लेकर ही आवेदन पत्र भरें.
इन पदों के लिए होनी हैं नियुक्तियां
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - 1 पोस्ट
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव - 1 पोस्ट
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव फाइनेंस - 1 पोस्ट
सीनियर एग्जीक्यूटिव मार्केटिंग - 1 पोस्ट
डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर - 1 पोस्ट
फॉर्मासिस्ट- 67 पोस्ट
डाटा एनालिस्ट- 08 पोस्ट
मैनेजर- 01 पोस्ट
डिप्टी मैनेजर- 01 पोस्ट
शिक्षा पात्रता
मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों के लिए एमबीए या पीजीडीबीएम होना अनिवार्य है. वहीं मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास एमबीए, मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए. सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में डिग्री होनी अनिवार्य है. सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव स्ट्रेट्जी टीएमजी की पोस्ट के लिए एमबीए पीजीडीबीएम होना चाहिए.
एसबीआई में इन पदों पर भी निकली हैं वैकेंसी
इनके अलावा एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स के कुल 5237 पदों पर भी भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मई 2021 है. बता दें कि इन पदों पर प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल सेंटर 26 मई 2021 को जारी किया जाएगा. वहीं प्रीलिमिनरी परीक्षा जून 2021 में आयोजीत की जाएगी जबकि मुख्य परीक्षा 31 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
TBSE Board Exam 2021: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित
CAI CA Exam 2021: फाइनल और इंटरमिडिएट एग्जाम के लिए 4 मई से फिर खोली जाएगी एप्लीकेशन विंडो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI