SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां एक हजार से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. एसबीआई के इन पद पर आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 1022 पद भरे जाएंगे. इन भर्तियों की खास बात ये है कि ये रिटायर्ड इम्प्लॉइज के लिए हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sbi.co.in. ये भर्तियां कांट्रैक्ट बेसिस पर निकाली गई हैं.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1022 पद भरे जाएंगे. इसके तहत चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे. तीनों पद के लिए मिनिमम एज लिमिट 60 साल और अधिकतम आयु सीमा 63 साल तय की गई है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद के लिए स्टेट बैंक या किसी दूसरे सरकारी बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदनों के आधार पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा जिसमें कैंडिडेट को मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
मिलेगा इतनी सैलरी
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 36,000 रुपये सैलरी मिलेगी. जबकि बाकी दोनों पद पर चयनित होने पर सैलरी महीने के 41,000 रुपये है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को खुद को ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा. साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर लगाएं वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI