SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई पीओ पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट
SBI PO Jobs 2023: एसबीआई ने पीओ के बम्पर पद पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है.
![SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई पीओ पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट SBI Recruitment 2023 last date extended till October 3 SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई पीओ पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/a25058f05bcc64a3e493bf1ca8577ada1695824211411349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SBI PO Recruitment 2023: जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक है. उनके लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक ने बीते दिनों पीओ के पद पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि पहले इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2023 थी. इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में 2000 पद को भरेगा. इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर अक्टूबर 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार पीओ पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इंटरव्यू के समय उम्मीदवार के पास ले स्नातक परीक्षा पास करने का प्रमाण होना चाहिए.
उम्र सीमा
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतन करना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य है. भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कनाडा से बेहतर और सस्ती पढ़ाई होती है इन देशों में, भारतीय छात्र कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)