भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Specialist Cadre Officer (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी संस्था में 150 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है. 


शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (किसी भी विषय में) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIBF) द्वारा जारी Forex (विदेशी मुद्रा) में प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. ध्यान रहे कि यह प्रमाणपत्र 31 दिसंबर 2024 तक का होनी चाहिए. 


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में दो मुख्य चरण होंगे. शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू. शॉर्टलिस्टिंग के बाद सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 100 अंकों का होगा. इंटरव्यू में मिलने वाले अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे, और चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट सूची केवल इंटरव्यू के अंकों पर आधारित होगी. यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के समान अंक होते हैं, तो उन उम्मीदवारों को आयु के आधार पर रैंक दिया जाएगा, जहां आयु कम होने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है, जबकि SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मुक्त है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. ध्यान दें कि ऑनलाइन भुगतान के दौरान कोई अतिरिक्त ट्रांजेक्शन शुल्क भी हो सकता है, जिसे उम्मीदवारों को वहन करना होगा.


कैसे करें आवेदन?  



  1. सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

  2. होम पेज पर दिए गए Careers लिंक पर क्लिक करें.

  3. फिर Current Openings लिंक पर क्लिक करें.

  4. अब SBI SCO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  5. रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें.

  6. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  7. आवेदन को सबमिट करें और फिर पेज डाउनलोड करें.

  8. भविष्य में उपयोग के लिए उसकी हार्ड कॉपी रखें.


यह भी पढ़ें-


10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए हरियाणा में सरकारी नौकरी का मौका, 42 साल तक उम्र वाले भी कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI