SBI SCO Admit Card 2021: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई,SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर या SBI SCO पदों के लिए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई एससीओ 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया, वे सभी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 15 सितंबर से लेकर 25 सितंबर, 2021 तक एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार लॉगिन पेज पर पंजीकरण संख्या/ रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें डाउनलोड:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in / careers पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
लिखित परीक्षा की बात करें तो 90 मिनट और 45 मिनट की दो परीक्षाएं होंगी. उम्मीदवारों को जनरल एप्टीटयूड टेस्ट और प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट के लिए उपस्थित होना है. उम्मीदवारों से रीजनिंग, क्ववांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश और अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. व्यावसायिक ज्ञान परीक्षा को छोड़कर, अन्य सभी परीक्षाएं क्वालिफाइंग नेचर की होंगी. इसके अलावा, लिखित परीक्षा को 70 फीसदी वेटेज दिया जाता है और इंटरव्यू को 30 फीसदी वेटेज दिया जाता है. कोई भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
भारतीय स्टेट बैंक ने गुंटूर, कुरनूल, गुवाहाटी, सिलचर, मुजफ्फरपुर, पटना, चंडीगढ़ / मोहाली, रायपुर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, बिलासपुर, दिल्ली / नई दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद के परीक्षा केंद्रों सहित पूरे भारत में 25 सितंबर 2021 के लिए परीक्षा निर्धारित की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र पर परीक्षा और समय की जांच करें और एक घंटे से पहले आवंटित स्थान पर परीक्षा के लिए उपस्थित हों.
Assam TET: असम टेट परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
HSSC Recruitment 2021: हरियाणा SSC ने 1137 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, आज आखिरी दिन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI