SSC Exam : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती में अभ्यर्थियों के मेडिकल टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है. एसएससी ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट का पूरा शेड्यूल एसएससी की आधिकारी वेबसाइट i.e.ssc.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं. एसआई और एएसआई भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट 18 से 23 अक्टूबर तक होगा. मेडिकल टेस्ट का आयोजन कंपोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, सीजी कैंपस, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में होगा. एसएससी ने इसके साथ उन अभ्यर्थियों के नामों की लिस्ट भी जारी की है जो मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित किए गए हैं. एसएससी की इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में कुल 2745 पदों पर भर्ती होगी. ये पद सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के हैं.


मेडिकल टेस्ट के बाद रिपोर्ट लेना है अनिवार्य
एसएससी के नोटिस के अनुसार, मेडिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज की अपनी चार फोटो और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. कहा गया है कि मेडिकल टेस्ट सिर्फ क्वॉलिफाइंग है. अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त करके जाएं. रिपोर्ट लिए बिना चले जाना गंभीर अनुशासनहीनता माना जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से आयोजित होने वाली भविष्य की सभी परीक्षाओं के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा.


आंखों की टेस्ट 
न्यूनतम निकट दृष्टि N6 (बेहतर आँख) और N9 (बदतर आँख) होनी चाहिए. दृश्य तीक्ष्णता में सुधार के लिए चश्मा पहनने या किसी भी प्रकार की सर्जरी जैसे किसी भी सुधार के बिना न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 (बेहतर आंख) और 6/9 (बदतर आंख) दोनों आंखों की होनी चाहिए. दाएं हाथ के व्यक्ति में, दाहिनी आंख बेहतर आंख होती है और इसके विपरीत.

उम्मीदवार के पास एक घुटने, फ्लैट पैर, वैरिकाज़ नस या आंखों में भेंगापन नहीं होना चाहिए और उनके पास उच्च रंग दृष्टि होनी चाहिए. अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में होना चाहिए और किसी भी शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जिससे कर्तव्यों के कुशल प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना हो.टैटू की अनुमति केवल निम्नलिखित शर्तों के अनुसार दी जाएगी.


ये भी पढ़ें.
CAG Vacancy 2021: सीएजी में ऑडिटर और क्लर्क समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें आवेदन


UPRVUNL JE Exam Date 2021: यूपी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, 22 अक्टूबर से होगी परीक्षा



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI