SEBI भर्ती 2020: सेबी ने अधिकारी ग्रेड ए के ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में फिर से किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सहित अन्य तारीखों में किया परिवर्तन.
SEBI Recruitment 2020: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल के बजाय 31 मई 2020 तक कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया में अधिकारी ग्रेड ए सहायक प्रबंधक (जनरल, लीगल इनफार्मेशन टेक्नालोजी, इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड ऑफिशियल लैंग्वेज स्ट्रीम) के रिक्त 147 पदों को भरा जाएगा.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है वे अब ऑनलाइन अप्लाई 31 मई तक कर सकते हैं.
सेबी द्वारा प्रवर्तित तिथियां इस प्रकार हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (परिवर्तन के बाद)
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने और शुल्क जमा करने की तिथि – 7 मार्च 2020
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 31 मई 2020 (इसके पहले – 23.3.2020 उसके बाद 4.2020)
- ऑनलाइन परीक्षा फेज –I की तिथि – 4 जुलाई 2020
- ऑनलाइन परीक्षा फेज –II की तिथि – 23 अगस्त 2020
तिथियों के परिवर्तन से संबंधित नोटिस-II के लिए क्लिक करें
तिथियों के परिवर्तन से संबंधित नोटिस-I के लिए क्लिक करें
रिक्तियों की कुल संख्या – 147 पद
पदों का विवरण
- सहायक प्रबंधक (अधिकारी ग्रेड ए)
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं अलग प्रकार की हैं. जिसके लिए पूर्व में जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 29 फरवरी 2020 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए चयन तीन चरणों में किया जायेगा, जो निम्नलिखित हैं.
चरण -I: इस चरण में उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जो इस टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे, उसी को दूसरे चरण में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. प्रथम चरण की (स्क्रीनिग) परीक्षा में दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
चरण –II: इस परीक्षा में भी दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
तीसरा चरण- दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI