SEBI Recruitment 2020 Last Date To Apply Extended: सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने 147 ग्रेड ऐ पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. वर्तमान हालात को देखते हुये यह कदम उठाया गया है. लेकिन यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिये अच्छा है जो किसी कारणवश इच्छुक होने के बावजूद अभी तक फॉर्म नहीं भर पाये थे. ऐसे उम्मीदवार मौके का लाभ उठाकर अब सेबी ग्रेड ऐ रिक्रूटमेंट 2020 के लिये अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन ही हो सकते हैं. ऐसा करने के लिये सेबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.sebi.gov.in.अब इन पदों पर 30 अप्रैल 2020 तक अप्लाई किया जा सकता है. यही नहीं अप्लाई करने की अंतिम तिथि के साथ, बोर्ड ने सेबी ग्रेड ए 2020 परीक्षा तिथियों को भी बदल दिया है. इस साल, बोर्ड 4 जुलाई 2020 को सेबी ग्रेड ए 2020 चरण 1 परीक्षा आयोजित करेगा जो 12 अप्रैल 2020 के लिये तय की गयी थी. यानी परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ा दी गयी है.
महत्वपूर्ण तारीखें –
सेबी ग्रेड ऐ भर्ती के लिये आवेदन आरंभ होने की तारीख – 07 मार्च 2020
सेबी ग्रेड ऐ भर्ती के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख – 30 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख – बाद में सूचित की जाएगी
फेज़ 1 ऑनलाइन परीक्षा की तारीख - 4 जुलाई 2020
फेज़ 2 ऑनलाइन परीक्षा की तारीख - 23 अगस्त 2020
फेज़ 3 साक्षात्कार की तारीख - बाद में सूचित की जाएगी
अन्य जानकारियां –
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम, इंजीनियरिंग स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और राजभाषा स्ट्रीम के लिए ऑफिसर ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के कुल 147 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिये अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गयी है. हालांकि आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी. इन पदों के लिये आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिये 1000 रुपये रखा गया है और आरक्षित श्रेणी के लिये 100 रुपये तय किया गया है. बाकी किसी भी संबंध मे विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI