SEBI Recruitment: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ​(Securities and Exchange Board of India) ​ने ऑफिसर ग्रेड ए पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदनआमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक साइट ​(Official Site) ​sebi.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन ​(Apply) ​कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2022 तक है. यह भर्ती अभियान संगठन में 120 पदों को भरेगा. भर्ती जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और राजभाषा स्ट्रीम के लिए ऑफिसर ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पद के लिए होगी.



​ये है ​महत्वपूर्ण तारीखें​ (Important Dates)​



  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 5 जनवरी 2022

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2022

  • चरण I ऑनलाइन परीक्षा: 20 फरवरी 2022

  • चरण II ऑनलाइन परीक्षा: 20 मार्च 2022

  • द्वितीय चरण का पेपर: 3 अप्रैल 2022


ये है रिक्ति विवरण​ (Vacancy Details)​



  • सामान्य: 80 पद

  • कानूनी: 16 पद

  • सूचना प्रौद्योगिकी: 12 पद

  • रिसर्च: 7 पद

  • राजभाषा: 3 पद


PNB Jobs 2022: पंजाब नेशनल बैंक कर रहा कई पदों पर भर्ती, 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख


​पात्रता मापदंड

उम्मीदवार ​(Applicant) ​जो ऑनलाइन आवेदन​ (Online Apply)​ करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.

​​चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों वाली प्रक्रिया होगी- चरण I (ऑन-लाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं), चरण II (ऑन-लाइन परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं) और चरण III ( साक्षात्कार).

​​आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ₹1000/- और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए ₹100/- है.

UKPSC Recruitment: उत्तराखंड में 13 सिविल जज के पदों पर निकली भर्ती, 20 जनवरी तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI