SECR Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के सैकड़ों पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
South East Central Railway Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस (Apprentice) के इन पदों पर आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं.
![SECR Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के सैकड़ों पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी SECR Recruitment 2021 South East Central Railway invites Application for 432 post of Apprentice apply at secr.indianrailways.gov.in SECR Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के सैकड़ों पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/5683782df8e1c6c549c19091fba009f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway Apprentice Recruitment 2021: इंडियन रेलवे (Railway) की तरफ से आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के 432 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2021 तक रेलवे की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) भर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रेलवे की तरफ से हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. सर्टिफिकेट एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी कैटगरी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं.
जान लें आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सटीक जानकारी मिल जाएगी. आवेदन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें और गलती न करें. फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः UP ANM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में ANM के 5000 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
JNUEE Admit Card 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)