SER Recruitment 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2020 (General Departmental Competitive Examination) के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे 23 अप्रैल 2020 को शाम 6.00 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इस विभागीय परीक्षा के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर (comml) सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर (जेई वर्क्स), जेई (पी वे), जेई (सिग्नल) औैर जेई (टेलीकॉम) के कुल 617 रिक्त पदों को भरा जाना है.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 0617 पद


पदों का विवरण




  1. असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) - 324 पद

  2. cum टिकट क्लर्क - 63 पद

  3. जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 68 पद

  4. सीनियर (comml) सह टिकट क्लर्क - 84 पद

  5. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 70 पद

  6. जूनियर इंजीनियर (जेई वर्क्स) - 02 पद

  7. जूनियर इंजीनियर (पी वे) - 03 पद

  8. जूनियर इंजीनियर (सिग्नल) - 01 पद

  9. जूनियर इंजीनियर (टेलीकॉम) - 01 पद


महत्वपू्र्ण तिथियां-




  • भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि- 24 मार्च 2020

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 24 मार्च 2020 (सुबह 10 बजे से)

  • ऑनलाइन आवेदन समाप्त- 23 अप्रैल 2020 (शाम 6 बजे तक)


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  1. असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए – 10वीं पास + आईटी (विभिन्न ट्रेड में) या अन्य

  2. cum टिकट क्लर्क के लिए – 50% अंक के साथ 12वीं पास

  3. जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए - 50% अंक के साथ 12वीं पास + कंप्यूटर में हिंदी / अंग्रेजी टाइपिंग

  4. सीनियर (comml) सह टिकट क्लर्क के लिए – स्नातक

  5. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए - स्नातक + टाइपिंग


नोट: शैक्षिक योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें.


आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को इन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु निम्नानुसार होनी चाहिए.




  • अनारक्षित/सामान्य के लिए – 42 वर्ष

  • ओबीसी के लिए – 45 वर्ष

  • एससी /एसटी के लिए – 47 वर्ष


 वेतनमान : पदों के अनुसार वेतनमान अलग – अलग है. इसके लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.


आवेदन शुल्क : सभी पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा.


चयन प्रक्रिया:  लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट / साक्षत्कार, पद के अनुसार जो भी जरूरी होगा, के आधार पर किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट @www.rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़े तभी अप्लाई करें. ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI