Jobs 2023: यहां निकली प्रोफेशनल के पद पर भर्तियां, लाखों में मिलेगी सैलरी
SFIO Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवार सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस की भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते है.
SFIO Recruitment 2023: सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार SFIO में कई पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस शुरू अधिसूचना वेबसाइट पर जारी होने के 21 दिन चलेगी. उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट sfio.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर पाएंगे. उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का कोई मौका नहीं मिलेगा. बता दें कि नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर को जारी हुआ था.
अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान संस्थान में कुल 91 पद पर भर्ती करेगा. इनमें 62 जूनियर कंसल्टेंट के पद, 26 यंग प्रोफेशनल के लिए और तीन पद सीनियर कंसल्टेंट के लिए तय किए गए हैं.
जरूरी योग्यता
- युवा पेशेवर (कानून): उम्मीदवार को लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही एक वर्ष का अनुभव भी होना जरूरी है.
- जूनियर सलाहकार (कानून): उम्मीदवार को वकील होने के साथ ही तीन से लेकर आठ साल का अनुभव भी होना चाहिए.
- युवा पेशेवर (एफए): उम्मीदवार का सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (वित्त) होना जरूरी है. साथ ही एक साल का अनुभव भी होना चाहिए.
- जूनियर सलाहकार (एफए): सीए/सीडब्ल्यूए/एमबीए (वित्त) होने के साथ उम्मीदवार के पास 3 साल से लेकर 8 साल तक का अनुभव होना चाहिए. योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
- युवा पेशेवर (कानून)- 60 हजार रुपये
- जूनियर कंसल्टेंट (लॉ)- 80 हजार से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपये
- यंग प्रोफेशनल (एफए)- 60 हजार रुपये
- जूनियर कंसल्टेंट (एफए)- 80 हजार से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपये
- सीनियर कंसल्टेंट (एफए)- 1 लाख 45 हजार से लेकर 2 लाख 65 हजार रुपये
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sfio.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर एसएफआईओ यंग प्रोफेशनल भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद आपको लिंक पर आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा.
- स्टेप 4: फिर आपको आवेदन पत्र और अन्य विवरण जमा करना होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद अधिसूचना में उल्लिखित सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे के जरूरत के लिए हार्ड कॉपी का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरियां, पद, पैसा और प्रतिष्ठा, सब है यहां...
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI