SGPGIMS Recruitment 2022 Last Date Tomorrow: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ने कुछ समय पहले नर्सिंग ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हों और किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. इन पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार है.


जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां



  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 905 पद भरे जाएंगे.

  • इन भर्तियों को पहले सिस्टर ग्रेड II के नाम से निकाला गया था.

  • इन पर सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के माध्यम से होगा.

  • आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – org.in.

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया है तो आवेदन कर सकते हैं.

  • उम्मीदवार का चयन उसकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर कॉमन टेस्ट रिक्रूटमेंट एनसीआरटी के द्वारा किया जाएगा.

  • नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.

  • आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट नियम अनुसार ही दी जाएगी.

  • इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां से आपको लेटेस्ट अपडेट भी मिलेंगे. एग्जाम पैटर्न के लिए भी वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं. 


यह भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री में निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI