SGPGI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता है तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, भरे जाएंगे 1600 से ज्यादा पद
Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो एसजीपीजीआई में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. यहां देखिए जरूरी डिटेल.
Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो एसजीपीजीआई में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभी रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है केवल इन भर्तियों का नोटिस जारी किया गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माधयम से ग्रुप बी और सी के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी. ये पद नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, टेक्निशियन, मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, स्टोरकीपर आदि के पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल हम आगे साझा कर रहे हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में निकली इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sgpgims.org.in. यहीं से लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई भी किया जा सकता है और इन पदों का डिटेल भी पता किया जा सकता है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माद्यम से कुल 1683 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, जिसका डिटेल इस प्रकार है.
जूनियर इंजिनियर (टेलिकॉम) – 1 पद
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट - 40 पद
स्टेनोग्राफर – 84 पद
रिसेप्सनिस्ट - 19 पद
नर्सिंग ऑफिसर – 1426 पद
परफ्यूजनिस्ट – 05 पद
टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) - 15 पद
मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट – 21 पद
टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) – 08 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (न्यूरो-ऑटोलॉजी) – 03 पद
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 03 पद
जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 03 पद
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट - 07 पद
टेक्निशियन (डायलिसिस) - 37 पद
सैनिटरी इंस्पेक्टर - 8 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको हर पद के बारे में अलग और विस्तार से जानकारी मिल जाएगी.
शुल्क कितना लगेगा
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क प्लस 180 रुपये जीएसटी के मिलाकर कुल 1180 रुपये देने होंगे. इसी तरह ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स को भी इतना ही शुल्क देना है. एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपये प्लस 108 रुपये जीएसटी मिलाकर 708 रुपये है. पेमेंट केवल ऑनलाइन करना है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है पर जल्द ही डेट रिलीज होगी. बेहतर होगा अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें. इसी प्रकार नोटिस में अभी केवल ये जानकारी दी गई है कि जल्द ही इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा पर तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. इसके लिए भी आपको वेबसाइट पर नजर रखनी होगी.
यह भी पढ़ें: IIT पास आउट को भी नहीं मिली नौकरी, क्या है वजह?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI