Jobs 2023: जूनियर इंजीनियर सहित 163 पद पर निकली वैकेंसी, 25 नवंबर से पहले करें आवेदन
SGPGIMS Recruitment 2023: एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
![Jobs 2023: जूनियर इंजीनियर सहित 163 पद पर निकली वैकेंसी, 25 नवंबर से पहले करें आवेदन SGPGIMS Recruitment 2023 apply for 163 posts at sgpgims.org.in Jobs 2023: जूनियर इंजीनियर सहित 163 पद पर निकली वैकेंसी, 25 नवंबर से पहले करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/a504e603685683bc9208c722b3b763431700244516691349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SGPGIMS Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 तय की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.
SGPGIMS Jobs 2023: ये है रिक्ति विवरण
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में कुल 163 पद भरे जाएंगे. इन पद में सहायक सुरक्षा अधिकारी के 03 पद, जूनियर इंजीनियर (ए.सी./टेलीकॉम/इलेक्ट्रॉनिक/मेकेनिकल/सिविल) 08 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड II 43 पद, सीएसएसडी सहायक 20 पद, अस्पताल सहायक ग्रेड II 77 पद, ट्यूटर - एप्लाइड बायोलॉजिकल साइंसेज/लाइफ साइंस/एप्लाइड हेल्थ साइंस 01 पद, ट्यूटर - फिजियोथेरेपी 01 पद और तकनीकी अधिकारी (परफ्यूजन) 02 पद शामिल हैं.
SGPGIMS Jobs 2023: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है.
SGPGIMS Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले जनरल,ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये रखा गया है.
SGPGIMS Jobs 2023: ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट sgpgims.org.in पर जकार अप्लाई करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 तय की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)