मुंबईः Shipping Corporation Of India Recruitment 2020: शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI ) ने विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2020 है. ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की आफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का एड्रेस है. www.shipindia.com
वैकेंसी विवरण –
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
असिस्टेंट मैनेजर - 46 पद
असिस्टेंट मैनेजर के अंतर्गत निम्नलिखित वैकेंसीज़ हैं.
फाइनेंस – 10 पद
एचआर – 10 पद
मैनेजमेंट – 17 पद
लॉ – 05 पद
सिविल – 03 पद
फायर एंड सिक्योरिटी – 01 पद
डेप्यूटी जनरल मैनेजर - 02 पद
डेप्यूटी जनरल मैनेजर के पद पर 02 वैकेंसी भरी जानी हैं.
सिविल – 01 पद
लॉ – 01 पद
शैक्षिक योग्यता –
असिस्टेंट मैनेजर - 46 पद
फाइनेंस – सीए
एचआर – यूजीसी अथवा एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए या एमएमस.
मैनेजमेंट – दो साल का एमबीए या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट.
लॉ – फुल टाइम लॉ डिग्री, कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ.
सिविल – सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की फुल टाइम डिग्री.
फायर एंड सिक्योरिटी - फायर एंड सिक्योरिटी इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक, कम से कम साठ प्रतिशत अंकों के साथ.
डेप्यूटी जनरल मैनेजर - 02 पद
लॉ – फुल टाइम लॉ डिग्री, कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ.
सिविल – सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की फुल टाइम डिग्री.
नियमानुसार जहां पर भी लागू हो रहा हो, वे सभी डिग्रियां यूजीसी अथवा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही विस्तार से जानकारी वेबसाइट से देखी जा सकती है. ताजा अपडेट्स के लिये भी आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI