नई दिल्लीः Shyam Lal College (Evening) Delhi Recruitment 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में शिक्षक के तौर पर कैरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) एक अच्छा अवसर लेकर आया है. इस कॉलेज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2020 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 40पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां अलग-अलग विभागों की हैं. इसका पूरा विवरण नीचे दिये हुआ है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन केवल 10 फरवरी 2020 तक ही किया जा सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिये कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.shyamlale.du.ac.in.
वैकेंसी विवरण –
श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग), दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
कॉमर्स – 14 पद
कंप्यूटर साइंस – 03 पद
इकोनॉमिक्स – 05 पद
इंग्लिश – 05 पद
हिंदी – 03 पद
हिस्ट्री – 02 पद
मैथमेटिक्स – 02 पद
पॉलिटिक्सल साइंस – 04 पद
एनवायर्नमेंटल स्टडीज – 02 पद
शैक्षिक योग्ययता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री ली हो. ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गयी हो, ये भी आवश्यक है. अगर किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से इसके समकक्ष डिग्री ली है तो भी आवेदन करने के पात्र हैं. इसके अलावा यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, तभी वह इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने नेट पास नहीं किया है पर जिनके पास यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री है, वे आवेदन करने के योग्य हैं. विस्तार से जानकारी के लिये कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन –
आवेदन बताये गये प्रारूप में वेबसाइट पर दिये वेबलिंक पर करना है - colrec.du.ac.in. आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे. किसी भी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए शुल्क के रूप में सामान्य श्रेणी को 500 रुपये और आरक्षित श्रेणी तथा महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI