SI Recruitment 2023: सब इंस्पेक्टर के बम्पर पद पर होने जा रही भर्तियां, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई
TNUSRB SI Jobs 2023: तमिलनाडु में सब इंस्पेक्टर के बम्पर पद पर भर्तियां होने जा रही है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले माह की शुरुआत में शुरू हो जाएगी.
TNUSRB SI Recruitment 2023: तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टीएनयूएसआरबी की आधिकारिक साइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी जोकि 30 जून तक चलेगी.
यह भर्ती अभियान पुलिस में में 621 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. 621 पद में पुलिस उप-निरीक्षक (तालुक) के 366 पद, पुलिस उप-निरीक्षक (एआर) के 145 पद और पुलिस उप-निरीक्षक (टीएसपी) के 110 पद शामिल हैं.
TNUSRB SI Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
आवेदक के पास डिप्लोमा पाठ्यक्रम के मामले में 10+2+3/4/5 पैटर्न या 10+3+2/3 पैटर्न में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्राप्त स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
TNUSRB SI Recruitment 2023: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट प्रदान की जाएगी.
TNUSRB SI Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, प्रमाणपत्र सत्यापन और शारीरिक परीक्षण, मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
TNUSRB SI Recruitment 2023: इतना मिलेगा वेतन
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 36,900 से लेकर 1,16,600 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
TNUSRB SI Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले विभागीय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार भुगतान नेट-बैंकिंग/यूपीआई/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और ऑफलाइन मोड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैश चालान के जरिए कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में निकली 500 से ज्यादा पद पर भर्ती, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI