(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jobs 2023: सतलुज जल विद्युत निगम ने 100 से ज्यादा पद पर निकाली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई
SJVN Vacancy 2023: सतलुज जल विद्युत निगम ने 100 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
SJVN Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सतलुज जल विद्युत निगम (Satluj Jal Vidyut Nigam) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक संस्थान में 105 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 फरवरी 2023 है.
यह भर्ती अभियान संस्थान में जूनियर फील्ड इंजीनियर व ऑफिसर के 105 रिक्त पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/ सीए की डिग्री हासिल किया हुआ होना चाहिए.
SJVN Jobs 2023: उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.
SJVN Jobs 2023: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 45,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
SJVN Jobs 2023: कितना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 300 रुपये देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है.
SJVN Jobs 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
SJVN Jobs 2023: कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट sjvn.nic.in के माध्यम से अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
भारतीय इस्पात प्राधिकरण भिलाई ने 120 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: पाना चाहते हैं 1 लाख 70 हजार से ज्यादा की नौकरी तो फौरन करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI