SJVN Limited Recruitment 2023: इंजीनियरिंग किए उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. एसजेवीएन लिमिटेड ने जूनियर फील्ड इंजीनियर और फील्ड ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एसजीवीएन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसजेवीएन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – sjvnindia.com. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


आवेदन हो चुके हैं शुरू


ये भी जान लें कि एसजेवीएन लिमिटेड की इन वैकेंसी के लिए आवेदन 23 जनवरी 2023 से हो रहे हैं. यानी आवेदन प्रक्रिया चालू है इसलिए आप भी इच्छुक हों तो जल्द अप्लाई कर दें. इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 12 फरवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भरना है.


वैकेंसी विवरण


एसजेवीएन लिमिटेड में कुल 105 पद पर भर्ती निकली है. इनमें से जूनियर फील्ड इंजीनियर के 85 पद हैं और जूनियर फील्ड ऑफिसर के 30 पद है. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


जूनियर फील्ड इंजीनयिर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. जबकी जूनियर फील्ड ऑफिसर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट ने इनमें से किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन, एक साल या दो साल का फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा लिया हो ये जरूरी है. ये क्षेत्र हैं - कार्मिक प्रबंधन / सामाजिक कार्य / श्रम कल्याण / व्यवसाय प्रबंधन / कार्यालय प्रबंधन / लोक प्रशासन या इंटर-सीए या इंटर-आईसीडब्ल्यूए-सीएमए (साधारण पास) या फुल टाइम एम. कॉम. इन पद के लिए आयु सीमा 30 साल तय की गई है.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा उन्हें आगे की प्रक्रिया यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि इसके लिए उम्मीदवार को पहले चरण की परीक्षा पास करनी होगी.


आवेदन शुल्क कितना है


जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 300 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर महीने के 45,000 रुपये सैलरी मिलेगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: CTET 2023 के रीशेड्यूल हुए एग्जाम के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI