SOL DU Non Teaching Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में गैर-शिक्षण पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 04 नवंबर, 2023 तक है. इस भर्ती अभियान के जरिए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में कुल 77 पद को भरा जाएगा.
SOL DU Non Teaching Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
- जूनियर असिस्टेंट: 37 पद
- असिस्टेंट: 14 पद
- वरिष्ठ सहायक: 08 पद
- तकनीकी सहायक: 05 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 03 पद
- स्टेनोग्राफर: 03 पद
- जूनियर प्रोग्रामर: 02 पद
- डिप्टी रजिस्ट्रार: 01 पद
- अकादमिक समन्वयक: 01 पद
- जूनियर इंजीनियर: 01 पद
- ड्राइवर: 01 पद
- लैब अटेंडेंट: 01 पद
SOL DU Non Teaching Recruitment 2023: जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/डिग्री/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/बी.ई./बी.टेक/मास्टर्स डिग्री/पीजी जैसी योग्यता होनी जरूरी है. योग्यता रखने के साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित पद के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी अनुभव होना भी आवश्यक है.
SOL DU Non Teaching Recruitment 2023: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी चाहिए.
SOL DU Non Teaching Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये तय किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- UKPSC VO Recruitment 2023: वेटरनरी ऑफिसर के पद पर निकली है वैकेंसी, भरे जाएंगे इतने पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI