SECR स्काउट & गाइड लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे स्काउट & गाइड लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड जारी हो गया है. अभ्यर्थी यहाँ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
SECR Scouts & Guides Quota Admit Card Released: RRC SECR दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने स्काउट & गाइड कोटा के अंतर्गत लेवल- 1 और लेवल -2 के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए अप्लाई किया था. वे अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड आरआरसी की आधिकारिक साईट से या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
वर्ष 2019-2 ए के लिए स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के अंतर्गत लेवल -2 पदों (ग्रुप'सी) की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, 09.O2.2020 को 10.30 बजे आयोजित होने वाली है. जबकि लेवल-1 के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 16 फरवरी 2020 को सुबह 10.30 बजे से ही कराई जायेगी.
RRC SECR परीक्षा तिथि:
- RRC SECR स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा लेवल -2 (ग्रुप'सी) परीक्षा तिथि – 9 फरवरी 2020 को सुबह30 बजे से
- RRC SECR स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा लेवल -1 परीक्षा तिथि – 16 फरवरी 2020 को सुबह30 बजे से
परीक्षा स्थल का पूरा पता: S.E.C. Railway संयुक्त प्राथमिक विद्यालय (EM) / निकट बुधवारी बाजार, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
रिपोर्टिंग टाइम- 10.30 बजे सुबह
नोट: परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड सहित परीक्षा स्थल पर सुबह 10. 30 बजे रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा 11.30 बजे से प्रारंभ होकर 12. 30 बजे संपन्न होगी.
RRC SECR स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
परीक्षा के समय ध्यान देने योग्य बातें
- योग्य उम्मीदवारों (सूची संलग्न) को सलाह दी जाती है कि वे लिखित परीक्षा के लिए समय पर परीक्षा केंद्र को रिपोर्ट करें.
- कॉल लेटर के दूसरे पेज पर उम्मीदवारों के लिए दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और उसका पालन करें.
- परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों द्वारा कैलकुलेटर, सेल फोन, पेजर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
SECR स्काउट & गाइड लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ करें क्लिक
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
परीक्षा संबंधी आधिकारिक अधिसूचना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI