Railway Jobs 2022: भारतीय रेलवे कर रहा 21 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Railway Recruitment: दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा स्पोर्ट कोटा के तहत भर्ती की जा रही है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए जल्द आवेदन करें.
Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में कार्य करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. भारतीय रेलवे द्वारा कई पदों पर स्पोर्ट्स कोटा (Sports Quota) के तहत भर्ती की जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 फरवरी है. इसलिए पात्र उम्मीदवार (Applicant) ज्यादा समय न गंवाएं जल्द ही इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन करें.
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही भर्ती के तहत कुल 21 पदों को भरा जाना है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया तीन जनवरी से प्रारम्भ हो चुकी है. उम्मीदवार (Applicant) जो इन पदों पर हो रही भर्ती के लिए आवेदन करना करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rrcser.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी यह ध्यान में रखें की आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) तीन फरवरी है, लेकिन वह अंतिम तारीख के इंतजार में न बैठें. जितनी जल्दी हो सके अपना आवेदन पत्र भरें. अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अधिक लोड भी हो सकता है, जिससे आवेदन करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. अभ्यर्थी (Applicant) यह भी ध्यान रखें की भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है. इसलिए स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करें. उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
इच्छुक अभ्यर्थी इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर खेल कोटा भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अभी मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें.
- अब एक बार और सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र डाउनलोड (Download) कर लें और इस का प्रिंट निकलवा लें.
इतना देना होगा शुल्क
UR/OBC के लिए परीक्षा शुल्क ₹500/- है और SC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹250/- है. बैंक ड्राफ्ट / आईपीओ एफए और सीएओ, दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच -700043 के पक्ष में जारी किया जाना चाहिए, जो जीपीओ / कोलकाता में देय है.
ये है जरुरी जानकारी
पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी उप-मंडल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के निवासियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2022 है.
IBPS PO Pre Result 2021: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे देखें स्कोरकार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI