South East Railway JTA Recruitment 2022: दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (JTA) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट दक्षिण पूर्व रेलवे के साइट ser.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के 15 पद और इलेक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन के 2 पद शामिल है.
सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 30,000 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा.
जानें शैक्षणिक योग्यता
रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में B.E या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार GATE पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार Railway Junior Technical Associate Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 18 जुलाई 2022 तक भेज सकते हैं. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पूरी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI