South Indian Bank Recruitment 2021: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड (South Indian Bank Ltd) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीओ (PO) के पद पर भर्तियां निकाली हैं. 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों पर 8 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट Southindianbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक अप्लाई करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें क्योंकि अगर फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा.
एसआईबी में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 01 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और 8 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख है. उम्मीदवारों को अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए. आपना आवेदन जल्द कर लें वहीं अकसर देखा जाता है कि अंतिम समय में ऑफिशियल वेबसाइट पर बढ़ने के कारण सर्वर डाउन हो जाता है, जिससे आवेदन करने में उम्मीदवारों को परेशानी होती है.
शैक्षणिक योग्यता जानें
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए और उन्हें संबंधित फील्ड में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा उन्हें जीएसटी शुल्क भी देना होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI